About Me

header ads

स्मार्ट वाई-फाई एप्स से लाइफ को बनाये स्मार्ट



आज का जमाना स्मार्ट एप्स वाले गैजेट्स का है।
ऐसे में अगर आप अपने गैजेट्स मे वाई-फाई का कुछ खास तरीके से इस्तेमाल करते है, ते यह आपके काम को स्मार्ट बनाने मे मदद करता है।



Airdroid




यदि आप अपने स्मार्टफोन को डाटा ट्रॉसफर करने के लिए कम्प्युटर से जोडते है, तो एयरड्रॉइड इस काम मे आपकी बखुबी मदद करता है।
वाई-फाई के लिए यह आपके फोन और कम्प्युटर के बीच सीढी का काम करता है और सह  बिल्कुल मुफ्त मे उपलब्ध है।
इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको कम्प्युटर मे किसी तरह के सॉफ्टवेयर को इंस्टाल करने की जरुरत नही पडेगी. क्योकी यह वेब ब्राउजर के जरिये काम करता है।
इस एप को रन कराइये और http://web.airdroid.com  किसी भी वेब ब्रॉउजर के जरिये खोलिये।
सिक्योर कनेकशन क्रिएट करने के लिए कम्प्युटर की स्क्रीन पर दिये गये पासवर्ड को एप मे इंटर कीजिए।
ब्रॉउजर का इंटरफेस यूज करने में बेहद आसान है। आप इसके जरिये अपने फोन का बैकअप बना सकते है, अपने ब्रॉउजर का इस्तेमाल करके एसएमएस भैज और रिसीव कर सकते है, नये एप्स इंस्टॉल कर सकते है और अपने फोन की स्टोरेज डिटेल्स जानने के साथ उसे मैनेज भी कर सकते है।

Plex




प्लेक्स एक क्रॉस प्लेटफार्म मीडिया प्लेयर है जो विंडोज, मैक और लाइनेक्स के लिए मुफ्त मे उपलब्ध है
आप इसका इस्तेमाल विडीयो और ऑडीयो को प्ले करने और अपने कम्प्युटर पर फोटोग्राप्स देखने के लिए कर सकते है।

आप इस एप को एंड्रॉइड, आईओएस, विंडोज फोन से कनेक्ट करके अपने पूरे मल्टीमीडिया कलेक्शन को अपनी डिवाइस पर देख सकते है।
प्लेक्स की एक और बडी खास बात है कि यह आपके मल्टीमीडिया से जुडी जानकारियो जैसे कवर ऑर्ट और सिनेमा तथा टीवी शो की सूचनाओ को ऑटोमेटिकली डाउनलोड करके आपके मोबाइल पर शेयर कर देता है।

AirDisplay




कई सारे मॉनीटर आपकी उत्पादकता को बढा सकते है।
यदि आप दुसरा मॉनीटर नही लगा सकते ओर आपके पास पहले से ही कोई टैबलेट या फोन है तो आप इसे दुसरे मॉनीटर के रूप मे बदल सकते है
एयर डीस्प्ले ( एंड्रॉइड के लिए 270 ₹ और आईओएस के लिए 550 ₹ ) की सहायता से आप अपने एंड्रॉइड , आईफोन, सा आईपेड को कम्प्युटर के दुसरे डिस्प्ले के रूप मे बदल सकते है।
ऐसा करने के लिए जरूरी है कि दौनो डिवाइस एक ही वाई-फाई कनेक्शन के जरिये जुडे हो एडीशनल सॉफ्टवेयर है वो आपके कम्प्युटर के लिए www.avatron.com से इंस्टॉल किये गये हो।

इंस्टॉल करने के बाद आप इस सॉफ्टवेयर को खोलेंगे, तो यह अपने आप ही दूसरे मॉनीटर की तरह काम करने लगेगा,
जिसमे पुरी तरह से टच स्क्रीन की सुविधा होगी।
इसे पोट्रेट और लैंडस्केप दौनों ही मोड्स मे इस्तेमाल किया जा सकता है।

आईओएस के लिए एयर डिस्प्ले का फ्री वर्जन भी उपलब्ध है।

PlayerXtream




प्लेयर एक्सट्रीम एक मीडिया प्लेयर है जो न सिर्फ आपके आईओएस पर सभी तरह के विडीयोज को प्ले कर सकता है, बल्कि यह वाई-फाई के जरिये आपके कम्प्युटर से विडीयोज को आसानी से ट्रॉसफर भी कर सकता है।
एेसा करने के लिए आपको इस एप के वाई-फाई शेयरिंग टैब पर जाना होगा, और वायरलेस ट्रॉसफर के ऑप्सन को स्विच ऑन करना होगा।
इसके बाद यह एप आपको एक वेब एड्रेस प्रोवाइड कराएगा, जिसे कम्प्युटर के वेब ब्राउजर मे टाईप करना होगा। 
एेसा करते समय इस बात का अवस्य ध्यान रखैं की दौनों ही डीवाइस एक ही नेटवर्क से जूडे हों।

इसके बाद आप अपने वेब ब्राउजर से फाइल कॉपी करके अपने डिवाइस में पेस्ट कर सकते है।

Superbeam




यह एक वाई-फाई फाइल शेयरिंग एप्लिकैशन है 
अगर आप ब्लुटुथ से फाइल ट्रॉसफर करते है तो बहुत समय लगता है य, पर इस अप की मदद से बडी फाइल्स को तेज गति से ट्रॉसफर कर सकते है।
यह एप एंड्रॉइड के लिए प्ले स्टोर पर मुफ्त उपलब्ध है

Group Play




ग्रुप प्ले के जरिये आप वाई-फाई का इस्तेमाल करके अपने डिवाइस में स्टोर mp3 गाने, फौटो और डाक्युमेंट्स को 9 लोगो के साथ एक साथ शेयर कर सकते है।
इसके लिए जरुरी है कि सभी डिवाइस एक ही वाई-फाई से जुडे हो।

इसे इस्तेमाल करने के लिए प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करिये,
इस एप मे उस फाइल को चुनिये जिसे शेयर करना है, इसके बाद यह एप सुरक्षा के लिहाज से एक पिन इंटर करने के लिए कहैगा।

अन्य डिवाइसेज को भी इस एप को ऑपन करके शेयर्ड सेशन आईडी पर टैप करना होगा और पिन डालना होगा।

Air Mouse




मोबाइल एयर माउस की सहायता से अपने डिवाइस को कम्प्युटर के रिमोट की तरह इस्तेमाल कर सकते है।
मोबाइल एयर माउस एंड्रॉइड, आईफोन, और आईपेड के लिए उपलब्ध है।
इस एप के जरिये आपको अपने डिवाइस को कम्प्युटर की ओर इंगित करने की जरूरत नही होती।
इतना ही नही आप दुसरे कमरे मे बैठकर भी कम्प्युटर को डिवाइस के द्वारा कंट्रोल कर सकते है।

इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इस एप को मोबाइल मे इंस्टॉल करना होगा,
और www.mobilemouse.com से फ्री सर्वर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा।

Air Video




यदि आप अपने डिवाइस के जरिये ढेर सारे वीडियोज देखने के शौकीन है तो यह आपके लिए एक समस्या हो सकती है पर वाई-फाई के जरिये एयर वीडियो एप का इस्तेमाल करके इस समस्या का समाधान कर सकते है।

इस एप को इस्तेमाल करने के लिए पहले कम्प्युटर मे सर्वर सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना होगा,
जब सर्वर सॉफ्टवेयर रन करा ले तो उस फोल्डर को एड करे जिसमे आपके वीडियो स्टोर है।
अपने डिवाइस और कम्प्युटर को एक ही नेटवर्क से कनेक्ट करे ।
कनेक्ट होने के साथ ही एप सभी वीडियोज शो करेगा। किसी एक वीडियो पर टैप करने के बाद सभी वीडियोज डिस्प्ले होने लगेंगे।

Post a Comment

0 Comments