पर टोटल सिक्योरिटी का दावा करने वाले इन एंटीवायरस में से कौनसा आपके लिए बेस्ट रहेगा आइये जानते है।
Avast
इसकी हाइब्रिड टेक्नोलॉजी आपके पीसी को पुरी तरह सुरक्षित रखती है। गलत लिंक पर क्लिक करते ही आपको अलर्ट मिल जाता है।
यह एंटीवायरस, एंटीस्पाईवयर, फायरवाल प्रोटेक्शन और एंटस्पेम जैसी खासियतों से लैस है।
ऑनलाइन लेन-देन के लिए यह वर्चुअल विंडो का ऑप्शन भी देता है। इसमें वर्चुलाइजेशन, हाई सिक्योरिटी, साइलेंट प्रोटेक्शन और फिल्टर मेल्स जैसी खूबियां भी मौजूद हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप www.avast.com पर जांए।
Bitdefender
इस एंटीवायरस की खासियत है कि एक बार डाउनलोड करने के बाद आपको कुछ करने की जरूरत नहीं पडती। यह पॉपअप, अलर्ट और कॉन्फिग्रेशन का ध्यान रखता है।
इसका एंटीथेफ्ट सिस्टम आपके पीसी के चोरी हो जाने पर मदद करता है। यह 'नो प्रोसेस रनिंग' की स्थिति में सिस्टम को स्कैन करता है। इसमें सेफपे और स्कैनिंग डिस्पैचर जैसी खासियत भी है।
ज्यादा जानकारी के लिए
www.bit-defender.com पर जायें।
Norton
यह स्पाईवेयर और थ्रेट्स से पीसी को सुरक्षित रखता है और वेब सर्फिंग के दौरान जानकारियों को हैक होने से बचाता है। यह डाउनलोडिंग के दौरान वायरस खोजकर समाप्त करता है
यह ब्राउजर प्रोटेक्शन की सुविधा भी देता है। और बैंडविथ मैनेजमेंट का विकल्प भी देता है।
ज्यादा जानकारी के लिए आप इसकी वेबसाइट
http://in.norton.com पर जाएं।
Kasper Sky
इस एंटीवायरस को आसानी से मैनेज किया जा सकता है। इंटरनेट पर काम करने वालों के लिए यह काफी फायदेमंद है।
यह कुकीज, हिस्ट्री और टेम्परेरी फाइल्स को डिलीट करता रहता है। जिससे कम्प्युटर की स्पीड बढ़ जाती है।
इससे आप पासवर्ड भी सिक्योर कर सकते है।
ज्यादा जानकारी के लिए
www.kasper-sky.co.in पर जाएं।
McaFee
इसमे हर वेबसाइट और ब्राउजर पर युजर नेम और पासवर्ड देने का विकल्प मिलता है।
यह मेलवेयर्स से भी सुरक्षा देता है। यह पर्सनल कम्प्युटर, टैबलेट, स्मार्टफोन को भी वायरस से दूर रखता है।
इसमें ब्लॉक जैसी खासियतें भी हैं। ज्यादा जानकारी के लिए
www.mcafee.com पर जाएं।
खास बातें
1. एंटी वायरस हमैशा विश्वसनीय ब्रांड का ही खरीदें।
2. एंटी वायरस पीसी और काम कै हिसाब से ही खरीदें।
3. एंटी वायरस के अपडेट और अमग्रेड से जुडी जानकारी जुटा लें।
4. कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर पूरी पड़ताल के बाद ही एंटी वायरस खरीदें।
0 Comments
post your comment here...